आपको जो हुनर आए उसी को बनाएं कमाई का जरिया

आपको जो हुनर आए उसी को बनाएं कमाई का जरिया

PT News ( देवरिया): एक सफल कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए कोर्स करना जरूरी नहीं है। हर व्यक्ति में कोई न कोई ऐसा कौशल होता है, जिसका सही इस्तेमाल करके आप सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। यह बातें देश के चर्चित यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर सतीश कुशवाहा ने जागृति उद्यम केंद्र-पूर्वांचल के बरपार स्थित बरगद सभागार में आयोजित कंटेंट क्रिएटर्स कार्यशाला में कहीं।
मंगलवार को आयोजित इस कार्यशाला में देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर और आसपास के जिलों के क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया। सतीश कुशवाहा ने कहा कि कंटेंट क्रिएशन में असीमित संभावनाएं हैं, जिसमें लोग महीने का लाखों रुपये कमा रहे हैं और उन्हें बड़े-बड़े स्पॉन्सर आसानी से मिल रहे हैं। अगर आप कार मैकेनिक हैं, तो भी अपने काम के बारे में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमित डालना शुरू करें, पैसे आने लगेंगे। उन्होंने बताया कि कई महिलाएं शादी के गीत रिकॉर्ड करके यूट्यूब व अन्य सोशल साइट्स पर अपलोड करती हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। छात्र अपनी पढ़ाई का वीडियो भी बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि व्यूवर कम मिलने या फॉलोअर्स न बढ़ने से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। आप अपने काम की समीक्षा दूसरों से कराते रहें। जो कमी पता चले, उसमें सुधार करते रहें, सफलता का रास्ता अपने आप मिल जाएगा। वीडियो बनाते समय खुद से तीन सवाल जरूर करें: क्या दिखाना चाहते हैं? किसको दिखाना चाहते हैं? और क्यों दिखाना चाहते हैं? जब इन सवालों के जवाब संतोषजनक मिलें, तो समझ लीजिए कि वीडियो पर व्यूज मिलना और फॉलोअर्स बढ़ना स्वाभाविक है। वीडियो बनाते समय लाइट, कैमरा और ऑडियो पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अगर इनमें से किसी एक में भी तालमेल बिगड़ गया, तो अपनी कला को दर्शकों तक सही तरीके से नहीं पहुंचा पाएंगे। कार्यशाला में सतीश कुशवाहा ने यूट्यूब पर चैनल, थंबनेल बनाने, सब्सक्राइबर बढ़ाने, चैनल को मॉनिटाइज करने की बारीकियां बताई।
जागृति के प्रोग्राम मैनेजर मनीष बजाज ने बताया कि सतीश मूल रूप से देवरिया जिले के रहने वाले हैं और यूट्यूब पर इनके दो मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। आपके भीतर भी वह प्रतिभा है, जिसे जागृत करने के लिए जागृति की ओर से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर अनुराग तिवारी ने कहा कि कंटेंट क्रिएशन एक ऐसा कार्य है, जिसे आप पार्ट टाइम भी कर सकते हैं। इस दौरान कंटेंट राइटर बैकुंठनाथ शुक्ल, उद्यम कोर अभिषेक सिंह एडमिन विकास शाही, दिव्या पांडेय, संज्ञा यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment