देवरिया में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, जुलूस मार्गों की होगी वीडियोग्राफी

देवरिया में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, जुलूस मार्गों की होगी वीडियोग्राफी

PT News ( देवरिया ): यूपी के देवरिया में मोहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में शांति कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने की।

डीएम ने कहा कि मोहर्रम आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की। अफवाहों से बचने का संदेश भी दिया। उप जिलाधिकारियों को ताजिया जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की जानकारी दी। जुलूस मार्गों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की बात कही। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। प्रशासन ने नागरिकों से किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत संपर्क करने को कहा।

बैठक में सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह और अरविंद कुमार वर्मा, एसडीएम श्रुति शर्मा, एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल, एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment