फिर कोरोना की दहशत! सात की मौत, 2700 बीमार

फिर कोरोना की दहशत! सात की मौत, 2700 बीमार

PT News (नई दिल्ली): देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 5 दिनों में कोविड के 1700 मामले सामने आए हैं और अब ये संख्या बढ़कर 2700 के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 30 मई तक देश भर में 2710 मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले एक हफ्ते में 752 मामले सामने आए थे। आंकड़े लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं। अगर अलग-अलग राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में 16, अरुणाचल प्रदेश में 3, असम में 2, चंडीगढ़ में 1, छत्तीसगढ़ में 3, दिल्ली में 294, गोवा में 7, गुजरात में 223, हरियाणा में 20, जम्मू कश्मीर में 4, कर्नाटक में 148, केरल में 1147, मध्य प्रदेश में 10, महाराष्ट्र में 424, मिजोरम में 2, ओडिशा में 5, पुडुचेरी में 35, पंजाब में 4, राजस्थान में 51, तमिलनाडु में 148, तेलंगाना में 3, उत्तराखंड में 2, उत्तर प्रदेश में 42 और पश्चिम बंगाल में 116 मामले हैं। दिल्ली में दो की मौत हो चुकी है।

इन राज्यों में बढ़ रहे मामले
कई राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिनमें केरल  355, महाराष्ट्र 153 और दिल्ली 24 शामिल हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर मौतों में भी इजाफा हुआ है, जिनमें महाराष्ट्र 4 और कर्नाटक का एक मामला शामिल हैं। बहुत से राज्यों में कोई नया मामला या मौत नहीं दर्ज की गई है।

किन राज्यों में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
कोरोना की पहली लहर से अब तक महाराष्ट्र में 1,48,606, तमिलनाडु में 38,086 और कर्नाटक में 40,412 मौत हुई । 19 मई के बाद देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं। आंध्र प्रदेश में चार, छत्तीसगढ़ में एक, गोवा में एक, गुजरात में 76, हरियाणा में आठ, कर्नाटक में 34, मध्य प्रदेश में दो, राजस्थान में 11, तमिलनाडु में तीन और तेलंगाना में एक मरीज शामिल हैं।

यूपी में तेज हुई रफ्तार 
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 59 पहुंच गई है। अकेले गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में बीते 24 घंटे में 19 नए केस सामने आए हैं, जिससे जिले में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 43 हो गई है। यूपी में कोरोना से अब तक 2 लोगों की जान जा चुकी है.। जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जा रही है ताकि सक्रिय वेरिएंट का पता चल सके।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Related News

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment