मंदिर पर क्यों चला योगी का बुलडोजर, जानिए पूरी कहानी
PT News ( बस्ती ): उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में योगी का बुलडोजर इस बार मंदिर पर ही गरज उठा। मंदिर को बुलडोजर ने गिरा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद हिंदू संगठन आक्रोश हो उठे।हिंदू समाज और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जिला प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और खूब नारेबाजी की। मंदिर काली माता का था और पौराणिक काल का था।
पौराणिक काली माता मंदिर को क्यों गिराया गया?
बस्ती में इन दिनों बड़े वन से लेकर कंपनी बाग तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लोक निर्माण विभाग की देखरेख में बन रही यह सड़क क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। सड़क के दायरे में प्राचीन मंदिर आ रहा था। इसी वजह से आवास विकास मोड़ के पास स्थित इस प्राचीन काली माता मंदिर को गिरा दिया गया।
बिना सूचना के हुआ एक्शन
लोगों का आरोप है कि बिना किसी सूचना के बुलडोजर से मंदिर गिरा दिया गया। ये देख स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों ने देर रात तक जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों की मांग है कि ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। इसको लेकर संगठन के लोगों ने कोतवाली में भी लिखित शिकायत दी है।
प्रशासन ने बताई मंदिर गिराने की असली वजह
पूरे मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने बताया कि गिराने से पहले ही बैठक की गई थी। मूर्ति दूसरी जगह स्थापित करने को लेकर भी सहमति बन गई थी। लोक निर्माण विभाग द्वारा दूसरे स्थान पर मंदिर का निर्माण भी करवा दिया गया है।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
VOTE FOR CHAMPION
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.