आज से बदल जाएंगे रसोई से बैंक तक के ये 8 बड़े नियम, बटुए पर होगा असर

आज से बदल जाएंगे रसोई से बैंक तक के ये 8 बड़े नियम, बटुए पर होगा असर

PT News (नई दिल्ली): प्रत्येक माह की तरह इस जून माह में भी बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। यूपीआई, PF से लेकर LPG सिलेंडर के दाम तक के नियम एक जून यानी आज से बदलने जा रहे हैं। ऐसे में आपकी फाइनेंशियल कंडीशन प्रभावित हो सकती है। कुछ लाभ और सुविधाएं भी मिल सकती हैं।

एक-ईपीएफओ: सरकार ईपीएफओ का नया वर्जन ईपीएफओ 3.0 लॉन्‍च करने की योजना बना रही है, जो जून महीने में शुरू किया जा सकता है। इसके लॉन्‍च होने के बाद आपका पीएफ क्‍लेम बहुत ही आसान हो जाएगा। साथ ही आप ATM और UPI से पैसों की निकासी कर सकते हैं। इसके लॉन्‍च होने के बाद देश के 9 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 

दो-आधार: जून महीने में होने वाला अगला बदलाव आधार कार्ड से संबंधित है। UIDAI ने आधार यूजर्स को फ्री आधार कार्ड अपडेट की सुविधा दी हुई है और इसकी डेडलाइन 14 जून है। मतलब इस लास्ट डेट तक आधार फ्री अपडेट नहीं करा पाए तो फिर इसी काम के लिए 50 रुपये का तय शुल्क चुकाना होगा।

तीन-क्रेडिट कार्ड: तीसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स से जुड़ा हुआ है। अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो फिर एक जून से बड़ा झटका लग सकता है। इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का Auto Debit Transaction अगर फेल होता है तो बैंक की ओर से 2 फीसदी का बाउंस चार्ज लगाया जा सकता है जो न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये हो सकता है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, पहली तारीख से बैंक के ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में इजाफा हो सकता है। इसे 3.50 फीसदी (42% वार्षिक) से बढ़कर 3.75 फीसदी (45% वार्षिक) तक किया जा सकता है. 

चार-CNG-PNG-ATF कीमत: चौथा सबसे बड़ा बदलाव सीएनजी-पीएनजी और एटीएफ के दाम को लेकर हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ ही एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम (ATF ) में भी संशोधन करती हैं। मई में इसकी कीमतों में कटौती की गई थी और जून की शुरुआत में भी इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।

पांच-LPG सिलेंडर: हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। जून की पहली तारीख को भी इनमें बदलाव हो सकता है। इससे पहले मई महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जहां 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत रखी थीं तो वहीं 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई थी।

छह-FD ब्याज: बैंक जून में फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं, क्‍योंकि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है और आगे भी इसमें कटौती की उम्‍मीद की जा रही है। सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल की FD पर ब्याज 8.6% से घटाकर 8% कर दिया है।

सात-म्यूचुअल फंड नियम: SEBI ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है। यह नियम 1 जून से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए समय 3 PM और ऑनलाइन के लिए 7 PM से होगा। इसके बाद किए गए ऑर्डर अगले वर्किंग डे पर माने जाएंगे।

आठ-UPI ट्रांजैक्शन: यूपीआई को लेकर NPCI ने नया नियम लागू किया है। इसके तहत UPI पेमेंट करते वक्त यूजर को सिर्फ 'Ultimate Beneficiary' यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा। QR कोड या एडिट किए गए नाम अब नहीं दिखेंगे। ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स पर लागू हो सकते हैं।


Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

Top Categories

Recent Comment