गोरखपुर में NIA की रेड से हड़कंप, थाईलैंड से जुड़ा है कनेक्शन
PT News ( गोरखपुर ): गोरखपुर में शनिवार सुबह NIA की छापेमारी से खजनी थानाक्षेत्र के रावतडाड़ी गांव में हड़कंप मच गया। टीम यहां रहने वाले पन्नेलाल यादव के घर छापेमारी की, समाचार लिखे जाने तक यह रेड जारी थी। इस दौरान पन्नेलाल के बड़े भाई मुन्नीलाल यादव को हिरासत में लिया गया। NIA की टीम ने मुन्नीलाल यादव की निशानदेही पर गोरखपुर के आजाद नगर पूर्वी स्थित जीडीए कॉम्प्लेक्स के पास मकान पर भी गहन जांच की। पन्नेलाल यादव का परिवार पिछले तीन दशक से थाईलैंड में कारोबार से जुड़ा है। उड़ती खबरों के मुताबिक यह छापेमारी विदेशी ट्रांजेक्शन से संबंधित हो सकता है, फिलहाल अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।
विदेशी ट्रांजेक्शन के कनेक्शन का राज गहराया
जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी शनिवार की सुबह चार बजे लखनऊ NIA की टीम ने मारा है। इस दौरान उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप, स्थानीय खजनी थाने की फोर्स भी मौजूद रही। सूत्रों के मुताबिक लगभग छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ और तलाशी की कारवाई चली पूरे क्षेत्र में कारवाई के दौरान हड़कंप मचा रहा।NIA ने पन्नेलाल के घर और तारामंडल क्षेत्र में उनके आवास पर सुबह 5 बजे से गहन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें मकानों और संपतियों की जांच की गई। NIA की इस रेड से परिवार में अफरातफरी मच गई। रावतडाड़ी गांव में सुबह-सुबह NIA की गाड़ियों और अधिकारियों को देखकर हड़कंप मचा रहा।जैसा कि मालूम हो अभी कुछ महीनों पहले ही खजनी थानाक्षेत्र के सतुआभार गांव में भी NIA ने रेड डाली थी।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
VOTE FOR CHAMPION
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.